गीता चालीस

यह कार्यक्रम ग्लोमैन फाउंडेशन द्वारा प्राचीन ज्ञान के छह आयामों को अध्ययन करने हेतु विकसित किया गया है। भौतिक, सामाजिक, व्यावसायिक, बौद्धिक, मानसिक, एवं आध्यात्मिक ज्ञान संबंधित 116 श्लोकों को भगवदगीता से चुनकर 14 पाठ्यों मे संग्रह किया गया हैं। इस पाठ्यक्रम को कई भाषाओं में, श्री गोपी वी प्रसाद के "ब्लेंडेड लर्निंग" माडल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। इस "ब्लेंडेड लर्निंग" के तीन अंग यानि साधना, शोधना और वदना के द्वारा सभी बोधक एवं साधक, गीता विद्या शतक का स्मरण, धारण एवं अनुसरण करेंगे। यह कार्यक्रम विभिन्न माद्यम जैसे कि कक्षा, रेडियो, टीवी, इन्टरनेट आदि पर उपलब्ध कराया गया है।


Gita Chalisa Audio learning matrial

Gita Chalisa Practice version
Lesson-1
Lesson-2
Lesson-3
Lesson-4
Lesson-5